शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य संगीत के लिए लिए गए स्क्रीनिंग टेस्ट के परिणामों पर अभ्यर्थियों ने सवाल खड़े किए हैं ।
प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस पूरी परीक्षा की निष्पक्ष जांच करने के लिए अभ्यर्थियों ने उन्हें ज्ञापन दिया है। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि 2 मार्च 2023 को लोक सेवा आयोग ने संगीत का स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम अपनी वेबसाइट पर घोषित किया।
आयोग ने इंटरव्यू के लिए चयनित जिन अभ्यर्थियों की सूची जारी की है, उनमें से अधिकतर अभिव्यक्ति बाहरी राज्यों के हैं। आयोग द्वारा वेबसाइट पर जारी की गई आंसर की में 5 प्रश्नों के उत्तर गलत हैं।
इस बारे में अभ्यर्थियों ने आयोग को शिकायत भी की थी, लेकिन इसकी जांच किए बिना ही रिजल्ट घोषित कर दिया गया। किसी भी अभ्यर्थी को उसके द्वारा प्राप्त अंकों को भी आयोग द्वारा सार्वजनिक नहीं किया गया है। बाहरी राज्यों से आए अभ्यर्थियों का इतनी संख्या में चयनित होना पेपर लीक होने की तरफ इशारा कर रहा है।
लगभग 6 साल बाद संगीत विषय में गायन के मात्र 16 पद आयोग द्वारा भरे जा रहे हैं। उनमें भी बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी गई है।
इन अभ्यर्थियों का कहना है कि इस प्रकार इस पूरे मामले की जांच करें। इसके साथ ही अनिवार्य पास अंक प्राप्त करने वाले हिमाचली अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में बुलाया जाए।
अभ्यर्थियों का यह भी कहना है कि परीक्षा नकल होने की बातें भी सामने आई है 51 अभ्यर्थियों की सूची में साथ-साथ बैठे कई अभ्यर्थियों का चयन हुआ जिससे परीक्षा में गड़बड़ी होने की आशंका उठी है।
ऐसे में सरकार से मांग की गई है कि परीक्षा हॉल की सीसीटीवी फुटेज और अन्य पहलुओं की निष्पक्ष जांच करवा कर अभ्यर्थियों का भविष्य सुरक्षित किया जाए।