हिमाचल – व्यूरो
होली पर्व से पहले आम आदमी पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। एलपीजी की कीमतों में बढ़ौतरी के बाद अब हिमाचल में मिल्क फैडरेशन ने भी दूध के दामों में वृद्धि कर दी है।
मिल्क फैडरेशन ने दूध के दामों में 2 रुपए की बढ़ौतरी की है। अब मिल्क फैडरेशन का दूध 45 की बजाय 47 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। दूध की ये नई दरें 1 मार्च से लागू कर दी गई हैं।
इससे पहले घरेलू गैस सिलैंडर के दामों में भी 50 रुपए की बढ़ौतरी की गई है। ऐसे में होली से पहले प्रदेशवासियों को महंगाई को लेकर यह दूसरा झटका लगा है।
जानकारी के अनुसार हिमाचल मिल्क फैडरेशन के प्रदेश में 5 मिल्क प्रोसैसिंग प्लांट मंडी के चक्कर, कांगड़ा के ढगवार, सिरमौर के नाहन कांशीवाला, ऊना जिले के अलावा शिमला जिले के रामपुर के दत्तनगर में स्थित हैं।
इन पांचों प्लांटों में करीब 2 दर्जन चिलिंग प्लांट्स से दूध एकत्रित किया जाता है। यहां से प्रतिदिन हजारों क्विंटल दूध प्रोसैस कर लोगों को उपलब्ध करवाया जाता है।
नाहन मिल्क प्रोसैसिंग प्लांट से भी रोजाना दो से अढ़ाई हजार क्विंटल दूध का विक्रय शहर में किया जाता है। हालांकि इसमें कोई दोराय नहीं है कि मिल्क फैडरेशन गुणवत्तापूर्ण दूध की सप्लाई कर रहा है लेकिन दूध के दामों में बढ़ौतरी से आम लोगों की जेब पर महंगाई की मार जरूर पड़ी है।
उधर, मिल्क प्रोसैसिंग प्लांट नाहन कांशीवाला के तकनीकी अधीक्षक देवांश जसवाल ने दूध के दामों में 2 रुपए की वृद्धि होने की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि मिल्क फैडरेशन ने 1 मार्च से दूध के दाम 45 से बढ़ाकर 47 रुपए कर दिए हैं। यह भी बताया कि प्रोसैसिंग प्लांट में शुद्धता व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाता है ताकि उपभोक्ता को उच्च गुणवत्ता वाला दूध मिल सके।