रामपुर बुशहर – संतोष शर्मा
जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर के तहत रामपुर का पिछड़ा 15/20 क्षेत्र के ग्राम पंचायत कूट के अंतर्गत सुरु (पागी )गांव के वर्तमान प्रधान रतन डोगरा का पैतृक तीन मंजिला मकान जल कर राख हो गया है।
जानकारी के मुताबिक यह आग बीती रात को मध्य रात्रि अचानक मकान में लगी। प्रातः 5:00 बजे के करीब लोगों ने मकान में लगी आग को दिखा। आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है।
बताते चलें कि उस मकान में स्थानीय निवासी अशोक कुमार ने 80 भेड़ -बकरियां रखी थी,उनमें से 18 भेड़- बकरियां आग की चपेट में आ गई।
मौके पर रामपुर प्रशासन कि तरफ से नायब तहसीलदार भीम सिंह नेगी , पटवारी सुख देव पुलिस विभाग से एएसआई देव राज,एएसआई सुन्दर सिंह, एएसआई बंसी लाल, उप प्रधान कूट, वार्ड मेंबर सुरु ने मौके पर जा कर मुआयाना किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 20 लाख के आसपास का नुकसान बताया जा रहा है। जिसमें 18 भेड़ बकरियां मोके पर ही आग कि चपेट मे आ कर राख हो गई साथ ही सेब के पौधों भी जल कर राख हो गए।
प्रशासन कि और से पीड़ित व्यक्ति मकान मालिक उदय सिंह क़ो 10000 रुपए और भेड़ बकरियों के मालिक अशोक कुमार क़ो 5000 रुपए कुल 15000 रूपये की फ़ौरी राहत राशी प्रदान की गई।