शाहपुर – नितिश पठानियां
भारत में हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। नेशनल साइंस डे 2023 की थीम ‘वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान’ रखी गई है।
बता दें नेशनल साइंस डे इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 28 फरवरी 1928 को महान भारतीय वैज्ञानिक सर सीवी रमन ने ‘इफेक्ट’ की खोज की थी, जिसे ‘रमन इफेक्ट’ नाम से भी जाना जाता है।
इसी कड़ी में द्रोणाचार्य कॉलेज रैत में भी सांइस डे को मनाया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्रों ने भी भाग लिया सांइस डे के उपलक्ष्य पर छात्रों ने अपने विचार सांझा किए।साथ ही बीएड के प्रशिक्षुओं ने स्किट भी की।
वहीं कार्यकम के बारे में प्राचार्य डॉ प्रवीण शर्मा ने विज्ञान से संबंधित जानकारियो का आदान प्रदान किया। उन्होंने बताया कि विज्ञान का हमारे जीवन मे महत्वपूर्ण योगदान है। विज्ञान वह साधन है जिसने हमें इस दुनिया को बदलने की शक्ति दी है और इसलिए हमें इसका बुद्धिमानी से करना चाहिए।
आज का विज्ञान कल की तकनीक है । राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाए दी।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया ,कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया,विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा सहित समस्त शिक्षक मौजूद रहे।