बिलासपुर – सुभाष
जिला बिलासपुर की अंतिम छोर पर पड़ने वाले गांव थाना कोलियांं में प्राकृतिक खेती का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कृषि विभाग की आतमा परियोजना के अन्तर्गत किया गया।
जिसमें खण्ड तकनीकी प्रवंधक स्वारघाट पुष्पेन्द्र गौतम व सहायक तकनीकी प्रवंधक शिवानी ज्योति उपस्थित थे।
उन्होंने ग्राम पंचायत माकडी के दुर्गम गांव थाना कोलियां में किसानों को देसी गाय के गोवर व गोमूत्र से फसलों खादें व बिमारियों का कीड़ों के प्रकोप से बचने के घटक तैयार करके बताये व किसानों को जहर मुक्त खेती करने के लिए जागरूक किया गया।