हिमखबर – डेस्क
कहते हैं कि हिमाचल प्रदेश के हर घर से एक युवा फौज में जाता है. लेकिन अब बेटियां भी फौज में जाने लगी हैं. सोलन की पल्लवी अग्निवीर योजना के तहत सेना के लिए चयनित हुई हैं. 20 साल की पलवी सोलन के दसेरन गांव से हैं. उनके पिता ट्रक ऑपरेटर हैं. वह सेना पुलिस बल में 4 साल के लिए सेवाएं देगी.
जानकारी की के अनुसार, एनसीसी कैडेट रही पल्लवी ने बिलासपुर डिग्री कॉलेज से ग्रेजुएशन कंप्लीट की. पल्लवी के परिवार में कोई भी सदस्य सेना में नहीं है.
पल्लवी का सपना आर्मी ज्वाइन करने का ही था. क्योंकि वह सेना में जाना चाहती थी, इसी वजह से स्कूल टाइम से ही एनसीसी ज्वाइन की थी. पल्लवी ने बताया कि वह पहले भी भर्ती के लिए ट्राई कर चुकी हैं. लेकिन रिटन टेस्ट रद्द होने की वजह से सिलेक्शन नहीं हो पाया था.
बताया जा रहा है कि आर्मी रिक्रूटमेंट जतोग कैंट शिमला से 400 अग्निवीरों को ट्रेनिंग के लिए बंगलोर और आर्टलेरी सेंटर नासिक भेजा जाएगा. अग्निवीरों की 6 महीने की ट्रेनिंग होगी. ट्रेनिंग के लिए पलवी को बंगलोर भेजा जाएगा.
पलवी ने युवाओं को संदेश दिया कि 4 साल का समय कम नहीं होता है और बेरोजगार बनन से अच्छा है कि जीवन के सबसे कीमती साल देश सेवा को समर्पित किए जाएं.