धर्मशाला में आडिशन, पहले राउंड में रैंप वाक, दूसरे में हुआ परिचय, शिवानी कटोच, सोनाक्षी वालिया ने निभाई जजेज की भूमिका, युवतियों को मॉडलिंग के लिए किया प्रेरित
धर्मशाला – राजीव जस्वाल
प्रदेश के अग्रणी मीडिया हाउस ‘दिव्य हिमाचल’ में मेगा इवेंट मिस हिमाचल-2023 के लिए इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। हर फील्ड से युवतियां इसमें अपना टेलेंट दिखाने पहुंच रही हैं। शुक्रवार को धर्मशाला कालेज के सभागार में ऑडिशन हुए।
ऑडिशन की खास बात यह रही कि इसमें एमबीबीएस- इंजीनियरिंग की फील्ड से भी युवतियां पहुंची। युवतियों में मिस हिमाचल का इतना ज्यादा क्रेज देखने से लगा कि इस बार मिस हिमाचल के लिए मुकाबला बेहद कड़ा होगा।
धर्मशाला कालेज सभागार में ऑडिशन में जजेज की भूमिका शिवानी कटोच व सोनाक्षी वालिया ने निभाई। शिवानी कटोच मिस हिमाचल-2022 में मिस ब्यूटीफुल आइज का टाइटल हासिल कर चुकी हैं। वहीं सोनाक्षी वालिया फाइनलिट रह चुकी हैं। उन्होंने ऑडिशन के लिए आई युवतियों का टेलेंट परखा व उन्हें मॉडलिंग के लिए मोटिवेट किया।
कांगड़ा के साथ-साथ अन्य जिलों की लड़कियों ने भी इस ऑडिशन में भाग लिया। शुक्रवार को ऑडिटोरियम में इंजिनियर व एमबीबीएस कर रही लड़कियां भी मिस हिमाचल का क्रेज लेकर धर्मशाला पहुंची।
मॉडलिंग में रूचि रखने वाली युवतियों ने सभागार के मंच पर अपन ेहुनर व टैलेंट पर खूब प्रदर्शन किया, जिसमें मिस हिमाचल के ऑडिशन में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पहले राउंड में लड़कियों ने रैंप वॉक कर दूसरे राउंड में उन्होंने अपना परिचय देकर टैलेंट का प्रदर्शन किया। ऑडिशन के दौरान दोनों जजेस ने लड़कियों को मॉडलिंग में अपना करियर बनाने के लिए मोटिवेट किया।
इस दौरान शिवानी कटोच ने युवतियों को बताया कि मॉडिलिंग में अपना करियर बनाने के लिए खुद पर काम कर अपनी पर्सनेलिटी पर काम करें। इसके बाद सोनाक्षी ने लड़कियों को मोटिवेट करते हुए खुद पर कांफिडेंस रखने व पर्सनेलिटी पर काम करने की राय दी।