धर्मशाला – राजीव जस्वाल
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रदेश में अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) 18 जून से संचालित करेगा। बोर्ड ने वर्ष में दो बार ली जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए एक साथ तिथियां घोषित कर दी हैं। पहला टेट 18 जून से दो जुलाई तक जबकि दूसरा 26 नवंबर से नौ दिसंबर तक आयोजित होगा।
स्कूल शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष डा. निपुण जिंदल ने बताया कि बोर्ड वर्ष में एक बार डीएलएड की प्रवेश परीक्षा और दो दफा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन करता है। इसके लिए बोर्ड ने तिथियां निर्धारित कर दी हैं। उन्होंने बताया कि डीएलएड-2023 के लिए कामन एंट्रास टेस्ट 10 जून को होगा।
15 मई से आनलाइन आवेदन
शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. विशाल शर्मा ने बताया कि डीएलएड कामन एंट्रास टेस्ट के लिए पहली मई, जबकि जून में होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 15 मई से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं नवंबर में होने वाले टेट के लिए अभ्यर्थी पहली नवंबर से आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जेबीटी टेट के संबंध में न्यायालय के आदेश की अनुपालना में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीएलएड कामन एंट्रेंस टेस्ट 10 जून को होगा।
स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 से
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर (पीजी) के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। 13 से 25 मार्च तक परीक्षाएं होंगी। प्रदेश के सात जिले जो विश्वविद्यालय के अंतर्गत आते हैं वहां परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इक्डोल के छात्रों के लिए पहले ही परीक्षा केंद्र बना दिए हैं, जहां वे परीक्षाएं देंगे।
केंद्रीय विश्वविद्यालय की एंड टर्म परीक्षा की तिथि बदली
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में होने वाली एंड टर्म परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है। नौ से 12 मार्च तक इंटर यूनिवर्सिटी महिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता होने के कारण तिथियां बदल दी गई हैं। परीक्षा नियंत्रक एवं खेल निदेशक प्रो. सुमन शर्मा के अनुसार अब परीक्षाएं 14 से 27 मार्च तक होंगी।