हमीरपुर – व्यूरो
नादौन पुलिस थाना के अंतर्गत कश्मीर क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची से रेप का मामला सामने आया है।
जानकारी है कि पीड़िता स्कूल में पढ़ती है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता के पिता ने (56) जोगिंदर सिंह पुत्र भगवान सिंह गांव दाड़़ कश्मीर पर नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ योग राज चंदेल ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर धारा 376 506 IPC, POCSO ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है। वहीं दुष्कर्म के आरोप में जोगिंदर सिंह को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।