जोगिंद्रनगर – अंशुल दीक्षित
उपमंडल की संतान दात्री मां शारदा के नाम से प्रसिद्ध व लोगों की आस्था का केंद्र माता सिमसा के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं के साथ ठगी का मामला सामने आया है। कुछ अज्ञात लोग फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं से पैसे लूट रहे हैं।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि उन्होंने एसडीएम कृष्ण कुमार को भी मामले की सूचना दिए है। साथ ही मामले में कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग मंदिर की छवि खराब कर रहे है। श्रद्धालुओं के रात्रि ठहराव के लिए सराय व अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए भी लाखों रुपये खर्च कर व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है।