गोहर – अजय सूर्या
10 फरवरी को करतार सिंह चैल चौक की दुकान से चोरी हुए मोबाइल के चोर गिरोह को गोहर पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। जिसकी सरगना महिला बताई जा रही है ।
पुलिस ने 50000 के लगभग कीमत वाले 4 मोबाइल सेट मोबाइल चोरों को जिसमें एक महिला सहित दो अन्य युवकों जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है उनसे पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल बरामद किए हैं ।
मोबाइल चोरी के आरोप में विजय कुमार भग्यर चैल चौक उम्र 18 वर्ष बल्ह क्षेत्र के सदयाणी गांव की 33वर्षीय महिला शामिल है ।
थाना प्रभारी गोहर निर्मल सिंह राणा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने चोरी किए हुए मोबाइल बरामद कर लिए हैं और चोरों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।