बिलासपुर – सुभाष चंदेल
पुलिस थाना कोट की टीम ने एक युवक से चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है। डीएसपी नयनादेवी विक्रांत की अगुवाई में यह पुलिस टीम बैहल- लखाला सड़क मार्ग पर गश्त पर निकली हुई थी।
ज़ब पुलिस टीम लखाला के समीप पहुंची तो पुलिस को एक युवक रेन शेल्टर में सोया दिखाई दिया। ज़ब युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 6.36 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। युवक की पहचान मुकेश कुमार निवासी बिलासपुर के रूप में हुई है।
इस सबंध में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।