बिलासपुर – सुभाष चंदेल
खंड चिकित्सा अधिकारी श्री नैना देवी जी डॉ सुरेंद्र सिंह बाबा के निर्देश पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहल में यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य जागरूकता दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य मदन लाल ने की।
इस अवसर पर डॉ अर्चना स्वास्थ्य केंद्र बैहल ने बताया कि इस दिवस मनाने का मकसद यौन संक्रमण से संबंधित रोगों और स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जानकारी देना है।
उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य का मकसद केवल यौन संबंधी रोगी तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह लोगों के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य से भी जुड़ा हुआ है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षक राम अवतार ठाकुर ने बताया कि महिलाओं के मामलों में उनके स्वास्थ्य से जुड़े फैसले लेने का अधिकार उनके पति, ससुराल के लोग, परिवार से लेकर धार्मिक नेता और राज्य तक लेते हैं। महिलाओं और लड़कियों के यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य पर किए जाने वाले ऐसे फैसलों के बहुत ही खतरनाक परिणाम होते हैं।
मानसिक तौर पर वह प्रजनन संबंधी फैसले जैसे यौन संबंध बनाने, शादी करने का फैसला और गर्भनिरोधक का इस्तेमाल करने से है। इस अवसर पर बच्चों की माहवारी स्वच्छता स्पर्श, लैपरोली जागरूकता पोषण के बारे में भी बताया गया।
इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें मन्नत ठाकुर प्रथम साक्षी चौधरी ने दूसरा तथा तमन्ना ने तीसरा स्थान हासिल किया। भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को सम्मानित भी किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस शिविर में आयुर्वेदिक डॉक्टर अर्चना शारदा स्वास्थ्य कार्यकर्ता नरेंद्र, स्कूल के अध्यापक मोनिका हेल्थ केयर अध्यापक, आशा कार्यकर्ता मीरा, नेहा, सरबनी, नीलम, सोनी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा स्कूल की 193 लड़कियों ने भाग लिया।