कांगड़ा/हिमाचल प्रदेश – हिमखबर – डेस्क
संगम अकादमी एवं पब्लिकेशन संगम वाटिका, कोटा राजस्थान के द्वारा कांगड़ा के युवा कवि लेखक तथा भाषा अध्यापक राजीव डोगरा को मातृभाषा के प्रचार प्रसार, उत्थान एवं साहित्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मातृभाषा साहित्य सम्मान 2023 देकर सम्मानित किया गया।
उनको यह सम्मान संगम अकादमी एवं पब्लिकेशन के संस्थापक ओम प्रकाश लववंशी संगम ने वर्चुअल माध्यम से प्रदान किया।
सम्मानित होने पर राजीव के माता-पिता हंसराज और सरोज कुमारी तथा प्रिंसिपल नीरज गर्ग (गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गाहलियां)ने अत्यंत खुशी व्यक्त की और ऐसे ही आगे बढ़ते रहने के लिए उत्साहित किया।