फतेहपुर – अनिल शर्मा
जय बाबा शिबबोथान यूथ क्लब गोलवां के सौजन्य से स्व. दीपक भड़वाल की याद में रविवार को दिवसीय बालीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में फतेहपुर के विधायक भवानी पठानियां ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
प्रतियोगिता में पंजाब, हरियाणा, जम्मू, हिमाचल की 16 टीमों ने अपनी भागेदारी सुनिश्चित की।प्रतियोगिता में बाली और स्मैश की बेहतरीन युगलबंदी से सभी मुकाबले बेहद करीबी रहे। दर्शकों ने प्रत्येक मैच को खूब सराहा।
इस दौरान चार टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रथम सेमीफाइनल में की मुकाबले में जगदेव कलां की टीम ने दीनानगर पंजाब की टीम को तीन सैट के कड़े संघर्ष में 21-18, 19-21, 21-17 से मात दी।
वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मनाली की टीम ने कांगड़ा क्लब की टीम को 21-16, 21-15 से मात दी।इस दौरान फाइनल मुकाबले में जगदेव कलां की टीम ने मनाली की टीम को 25-17 व 25-14 से हरा कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।वहीं फाइनल मैच देर रात को खेला गया।
विजेता टीम को मुख्यातिथि ने 61 हजार रुपए की राशि व ट्रॉफी प्रदान की। वहीं उपविजेता मनाली की टीम को 41 हजार रुपये की राशि व रनर अप ट्रॉफी प्रदान की।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर यूथ क्लब प्रधान सेठी, जोतू विक्की, चंदन, अबू, लक्की, राजू, सुशील कुमार सहित का क्षेत्र के अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।