पठानकोट, 2 फरवरी – भूपेंद्र सिंह राजू
जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी पठानकोट की तरफ से 11 फरवरी जिला कोर्ट कंपलेक्स मलिकपुर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है ।
इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी पठानकोट के चेयरमैन कम डिस्टिक एंड सेशन जज मोहम्मद गुलजार ने बताया कि इस नेशनल लोक अदालत में 9 जजों की बेंच लगाकर लोगों का आपसी सहमति के साथ निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में विवाहित झगड़े, बैंक रिकवरी केस, मोटर व्हीकल दुर्घटना मुआवजा केस, छोटे क्रिमिनल केस, परिवारिक झगड़ों का आपसी सहमति के साथ निपटारा कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लोक अदालत में दोनों पार्टियों की सहमति के साथ केस का निपटारा होता है और इसमें किसी भी पार्टी की हार नहीं होती बल्कि दोनों ही पार्टियां केस जीत कर जाती है और केस में लगी हुई कोर्ट फीस भी वापस कर दी जाती है।
उन्होंने बताया कि लोक अदालत का फैसला अंतिम फैसला होता है और इस फैसले के खिलाफ फिर कहीं भी कोई भी अपील नहीं की जा सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस नेशनल लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए अपने केस इसमें लगाएं और सरल तथा सस्ता न्याय प्राप्त करें।