मुख्य अतिथि जेल सुपरिटेंडेंट सुशील कुमार ठाकुर एवं स्पेशल गेस्ट के तौर पर डिप्टी सुपरिटेंडेंट विनोद चंबियाल ने की शिरकत।
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन आज आदर्श कारागार नाहन में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जेल सुपरिटेंडेंट सुशील कुमार ठाकुर एवं स्पेशल गेस्ट के तौर पर डिप्टी सुपरिटेंडेंट विनोद चंबियाल ने शिरकत की।
प्रतियोगिता में शेर सिंह ने प्रथम, दूसरे स्थान पर राजेश, तीसरे स्थान पर भगवान और चौथे स्थान पर स्टेनली ने अपनी जीत का परचम लहराया। इन चारों विजेताओं का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हो गया है।
खेल के दौरान कैदियों में गजब का उत्साह देखने को मिला। अमित शर्मा जो की आर्बिटर की भूमिका में थे, उन्होंने बहुत ही अच्छे ढंग से ऑनलाइन पेयरिंग कर सम्पूर्ण भारत के शतरंज प्रेमी और खिलाड़ियों को लाइव स्कोर देखने का मौका दिया।
जेल सुपरिटेंडेंट सुशील ठाकुर ने बेहतर सुविधाएं देने के लिए संघ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जेल में सभी कैदी क्रिमिनल नहीं होते, कई बार हालत व मजबूरी भी जुर्म के लिए जिम्मेदार होते हैं।
इस मौके पर संघ की अध्यक्षा शैलजा ने चेस सेट जेल के कैदियों को खेलने के लिए दिए ताकि खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस जारी रख सकें।
शैलजा ने बताया कि संघ का लक्ष्य चेस को हर वर्ग में लाना है। उन्होंने जेल के परिवेश के बारे कहा कि अंदर का माहौल बहुत ही सकारात्मक एवं सौहार्दपूर्ण है।
प्रदेश कोषाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने बताया कि AICF के ” परिवर्तन प्रोग्राम” के तहत ये प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसका उद्देश्य कैदियों को भी सकारात्मक ढंग से जीवन जीने का अवसर मिले।