नई दिल्ली – नवीन चौहान
रूस से गोवा के लिए उड़ाने भरने वाले प्लेन को उज्बेकिस्तान डायवर्ट किया गया है। सुरक्षा कारणों को लेकर ऐसा किया गया है। प्लेन में कुल 238 लोग सवार हैं, जिनमें दो बच्चे और सात क्रू मेंबर भी शामिल हैं।
विमान ने रूस के पेरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, जिसके थोड़ी देर बाद सुरक्षा संबंधी अलर्ट जारी किया गया, जिसके चलते प्लेन को उज्बेकिस्तान डायवर्ट कर दिया गया है। अब यह सुरक्षा अलर्ट किस वजह से और क्यों किया गया है। इसका पता लगाया जा रहा है।