नागपुर – व्यूरो रिपोर्ट
केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरी फोन कॉल आने के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
नागपुर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के कार्यालय पर फोन पर तीन बार धमकी दी गई।
पुलिस अधिकारी के अनुसार नितिन गडकरी के जनसंपर्क कार्यालय को शनिवार को धमकी भरे तीन टेलीफोन कॉल आए, इनमें भाजपा के वरिष्ठ नेता को मारने की धमकी देते हुए फिरौती मांगी गई।
बताया गया है कि फोन करने वाले ने ‘दाउद’ के नाम का उल्लेख किया। यह काल पूर्वाह्न 11.29, 1135 और दोपहर बाद 1232 मिनट की गयीं।
धमकी की सूचना मिलने के पश्चात स्थानीय पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दी गई। अधिकारी के अनुसार गडकरी की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।