नाहन, 14 जनवरी – नरेश कुमार राधे
शनिवार सुबह 5ः40 बजे सड़क किनारे 108 एंबूलेंस में नन्हीं परी की किलकारी गूंज उठी।
25 साल की अंजली प्रसव के बाद की पीड़ा का सामना तो कर रही थी, लेकिन चेहरे पर सुकून भी साफ नजर आ रहा था, क्योंकि 108 के कर्मी उसके लिए फरिश्ते से कम साबित नहीं हुए।
दरअसल, सुबह 4ः28 बजे 108 एंबूलेंस को सूचना मिली थी कि कालाअंब के समीपवर्ती खैरी गांव में महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है।
एक घंटे से भी कम समय में न केवल ईएमटी कोमल व पायलट संतोष मौके पर पहुंचे, बल्कि महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ने पर शर्मा ढ़ाबे के समीप ही हाईवे किनारे प्रसूति करवाने का निर्णय लिया।
बता दें कि कालाअंब से नाहन मेडिकल कॉलेज की दूरी करीब 17 किलोमीटर है।
बाद में 108 कर्मियों ने प्रवासी महिला को नवजात शिशु के साथ मेडिकल काॅलेज भी पहुंचाया।
उधर, प्रवासी परिवार ने एंबूलेंस में ही सफल प्रसूति करवाने पर 108 सेवा का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट किया।
कुल मिलाकर 108 सेवा एक बार फिर जीवन दायिनी साबित हुई है।