ज्वाली – व्यूरो रिपोर्ट
कांन्ता वीएड कॉलेज चलवाडा के चेयरमैन व जाने माने समाजसेवी ठाकुर कुलतार सिह गोलडी ने लोहड़ी के पावन अवसर पर प्रवासी लोगों को कम्बल बांटे व लोहड़ी प्रवासी लोगों के साथ मनाई।
वही इससे पुर्व ठाकुर कुलतार सिह गोलडी करोना काल मे कई प्रवासी लोगो को अनाज व मास्क वांट चुके है तो वही बेसहारा लड़कियों के विवाह के लिए टी,वी,फीज ,कुलर ,इत्यादि।
दान करते रहते है साथ ही पढने के लिए बेसहारा लडकियो को किताबें व मासिक पैन्शन 500 रुपये देते आ रहे है। उसी कडी के चलते आज उन्होंने प्रवासी लोगो को कम्वल वांटे व उनके साथ लोहडी मनाई।