चुवाड़ी – भूषण गूरूंग
आज चुवाड़ी के किड्स कैम्प सीनियर सकेंडरी स्कूल में 12 वा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्या अतिथि के रूप मे रणबीर सिंह कुंडा जो कि इस समय एडिसनल एडवोकेट जरनल के रूप मे अभी भी कार्यरत है ने शिरकत की।
पंडाल मे पहुचने पर स्कूल के प्रधानाचार्य सीमा ठाकुर के द्वारा पुष्प देकर स्मानित किया गया। उसके बाद मुख्या अतिथि को पीटीए प्रधान अरविंद महाजन के द्वारा बैच लगाकर स्मानित किया गया।
उसके बाद स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर राकेश ठाकुर के मुख्या अतिथि को शौल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर स्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आगाज माँ स्वरसती के फोटो के आगे दीप प्रोजोलित कर के किया गया। उसके बाद नर्सरी से लेकर +2 के बच्चों के द्वारा एक से एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर के लोगो को दांतों तले उंगली दवाने में मजबूर कर दिया।
उसके उपरांत प्रधानाचार्य के द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढकर सुनाया औऱ अंत में सभी बच्चों को मुख्या अतिथि के द्वारा स्मानित किया गया।
अंत में मुख्या अतिथि ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी बच्चे अपने स्कूल के साथ साथ अपने माता पिता का नाम रोशन करे। अंत में उन्होंने सभी स्कूल स्टाफ का धन्यावाद किया।