व्यूरो रिपोर्ट
ब्राजील के पूर्व फुटबाल स्टार और तीन बार के विश्व कप चैंपियन पेले का निधन से फुटबाल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। मेसी, रोनाल्डो सहित तमाम फुटबालर भावुक हैं और पेले को याद कर रहे हैं।
पेले 82 साल के थे। चिकित्सा रिपोर्ट के अनुसार फुटबॉल के बेताज बादशाह पेले कोलन कैंसर से पीडि़त थे और साओ पाउलो के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया।
एथलीट ऑफ दि सेंचुरी श्री पेले को 29 नवंबर को साओ पाउलो में अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोविड-19 के पीडि़त होने के बाद उन्हें कोलन कैंसर के उपचार के लिए श्वसन संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था।
फुटबॉल के इस बेताज बादशाह ने गुरुवार दोपहर को अस्पताल में अंतिम सांस ली। अस्पताल की रिपोर्ट में कहा गया है कि अस्पताल खेद के साथ पुष्टि करता है कि एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो पेले की आज 29 दिसंबर अपराह्न तीन बजकर 27 मिनट पर शरीर के कई अंगों के काम न करने के कारण निधन हो गया।
वह कोलन कैंसर से पीडि़त थे। रिपोर्ट में बताया गया कि इजरायली अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल की पेल के परिवार के प्रति सहानुभूति है और फुटबॉल के बेताज बादशाह पेल के निधन से उनके प्रशंसक बहुत निराश और दुखी हैं।