नूरपुर – देवांश राजपूत
आज दिनांक 20दिसंबर 2022 को राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर के प्रांगण में विषय “सड़क सुरक्षा नियम व सावधानियों” पर सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में कुल 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।
पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता के कुल प्रतिभागियों में से दामिनी (बी ए प्रथम वर्ष) ने प्रथम स्थान, रुचिका (बीकॉम तृतीय वर्ष) तथा पायल (बीकॉम तृतीय वर्ष) ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान तथा मानवी (बीए प्रथम वर्ष) व अनामिका (बीए प्रथम वर्ष) ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया ।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिनेश शर्मा , सड़क सुरक्षा क्लब के समन्वयक डॉ दिलजीत सिंह , सड़क सुरक्षा क्लब के सदस्य प्रो रीमा कुमारी, डॉ सुरेश चौधरी, प्रो शिवकुमार, प्रो परल बक्शी, प्रो यदुविदर गिरी तथा अन्य शिक्षक वर्ग मौजूद रहे ।