चम्बा – भूषण गुरुंग
ईसीएचएफ मेडिकल टीम डलहौजी द्वारा आज सैनिक विश्राम गृह चुवाडी में मेडिकल कैंप का आयोजन । कर्नल रोहित शर्मा की अगुवाई में हुआ इस मौके पर लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस काने वह मेडिकल टीम में डॉक्टर वाईडी शर्मा नर्सिंग असिस्टेंट लाभ सिंह वेटरनरी सहायक किशन सिंह मैडम ज्योति रविकांत सहित भूतपूर्व सैनिक लीग इकाई चुवाडी के अध्यक्ष बृजलाल शर्मा महासचिव सुखलाल कंवर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान करीब 50 भूतपूर्व सैनिकों सहित वीरांगनाओं का स्वास्थ्य जांच कर दवाईयां बांटी गई। साथ ही डलहौजी ब्रिगेड द्वारा कैंटीन सुविधा भी मुहैया करवाई गई।