नूरपुर – सवर्ण राणा
नूरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन द्वारा आयोजित की गई भव्य रैली की गूंज नूरपुर के गलियारों में सुनने को मिल रही है और अजय महाजन की नुक्कड़ सभाओं में भी समर्थकों के बीच रैली के बाद का जोश बरकरार दिखा।
सोमवार को जाच्छ और नागाबाड़ी पंचायत में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए अजय महाजन ने अपने सभी समर्थकों को कांग्रेस पार्टी की जीत का विश्वास दिलाया और उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद भी किया।
साथ ही साथ अजय महाजन ने पक्का टाल्ला में डोर टू डोर भी रैली के पश्चात अजय महाजन ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नूरपुर ने उन्हें अपना समर्थन दिया है और रैली में उमड़े जन सैलाब के साथ कांग्रेस पार्टी की जीत का बिगुल भी बज चुका है। कांग्रेस पार्टी की भव्य रैली नूरपुर ने जनशक्ति का एक एहम प्रदर्शन रहा जहां पूरे नूरपुर विधान सभा से और हर वर्ग से समर्थन दिखा।
कांग्रेस पार्टी के पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने के वादे पे विशेष जोर देते हुए अजय महाजन ने भाजपा पर सवाल उठाए और कहा के जय राम ठाकुर की सरकार में कर्मचारियों की गुहार को सिर्फ लाठियां मिली है और अब वही सरकार दोबारा खोखले वादे और घोषणाएं पेश कर रही है।
कांग्रेस पार्टी ओ पी एस योजना को बहाल करने के हक में डट के खड़ी है
बीते दिन कांग्रेस पार्टी की बदूही ग्राउंड रैली में हजारों की तादाद में समर्थक उमड़े और इसी बीच अजय महाजन ने सबका धन्यवाद करते हुए, हर वर्ग के विकास का आश्वासन सभी को दिया।
गौरतलब है कि रोजगार के नए अवसर, महिलाओं के लिए प्रति माह 1500 की राशि, ओ पी एस योजना, 4 लाने प्रभावितों के हक में आवाज़ उठाने के साथ साथ अजय महाजन ने पॉन्ग डैम विस्थापित परिवारों के हक में भी निर्धारित मुआवज़ा प्रदान करने के लिए आवाज़ उठाई।