बद्दी/नालागढ़/बरोटीवाला – रजनीश ठाकुर
चुनाव अधिकारी 52-दून एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.बी.एन.डी.ए. बद्दी नरेन्द्र कुमार आहलूवालिया ने बताया कि गत दिवस 52-दून विधानसभा क्षेत्र के लिए तैनात फ्लाइंग स्क्याड टीम नम्बर 03 ने गस्त के दौरान सांय 03.15 बजे करीब कोटला से हरिपुर रोड़ पर गाड़ी संख्या एचपी-64-5904 से अवैध शराब की लगभग 100 पेटियां बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि इसके उपरांत, फ्लाइंग स्क्याड की टीम ने आबकारी विभाग को एवं ज़िला पुलिस विभाग बद्दी को आवश्यक कार्यवाही के लिए सूचित कर दिया है।