हमीरपुर – अनिल कपलेश
जिले भर में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिनियुक्ति पर भेजे गए मेडिकल और पैरा मेडिकल स्टाफ के प्रतिनियुक्ति आदेश रद्द कर दिए गए हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता के कारण जिला स्वास्थ्य विभाग ने यह आदेश पारित किए हैं, ताकि चुनाव के समय कोई मुद्दा न बनें और निष्पक्ष तरीके से चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो सके।
प्रदेश सरकार ने अभी हाल ही में हमीरपुर जिला में तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों भोटा, भरेड़ी और धनेटा को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिया था।
इसी तरह जिले में तीन नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुले हैं, जिसमें पीएचसी करहा, पीएचसी लंबलू और पीएचसी पंजोत शामिल हैं। अधिकतर नए स्वीकृत एवं स्तरोन्नत स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ की कमी है।
इसके अलावा जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों में जहां पर स्टाफ की कमी है, वहां प्रतिनियुक्ति पर मेडिकल और पैरा-मेडिकल स्टाफ भेजा गया था। लेकिन अब जिला स्वास्थ्य विभाग ने इन प्रतिनियुक्ति आदेशों को रद्द कर दिया है।
साथ ही सभी स्टाफ को संबंधित संस्थानों से वापस बुला लिया गया है। इस संदर्भ में सीएमओ हमीरपुर से सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को लिखित में आदेश भी जारी हो गए हैं। ताकि समय रहते सभी चिकित्सा खंडों में इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित हो सके।
उधर, सीएमओ हमीरपुर डॉ. आरके अग्निहोत्री ने कहा कि आचार संहिता के चलते सभी प्रतिनियुक्ति आदेश रद्द कर दिए गए हैं। इस संदर्भ में खंड चिकित्सा अधिकारियों को भी अलग से लिखित में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।