हिमाचल प्रदेश सरकार की अधिसूचना का जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (सुचना प्रद्योगिकी) संघ ने किया कड़ा विरोध

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा दिनाक 10.10.2022 की अधिसूचना जिसमे जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (सुचना प्रद्योगिकी) के भर्ती एवं प्रोन्नति नियमों की अधिसूचना दिनांक 16.09.2017 में चौथा संशोधन किया गया है, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (सुचना प्रद्योगिकी) संघ उसका कड़ा विरोध करता है।

इस सन्दर्भ में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (सुचना प्रद्योगिकी) (JOA (IT)) संघ बताना चाहता है कि सरकार द्वारा 16.09.2017 को कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सुचना प्रद्योगिकी) (JOA (IT) ) के भर्ती एवं प्रोन्नति नियमों की अधिसूचना की गयी जिसे राजपत्र हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रकाशित किया गया जिसके अनुसार कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सुचना प्रद्योगिकी) (JOA (IT) ) को नियमित होने पर स्तम्भ 4 के अनुसार RS. 5910+20200 + 1950 ग्रेड पे प्रदान किया गया |

उसके बाद सरकार द्वारा 16.09.2017 की अधिसूचना में 28.05.2020 को द्वितीय संशोधन किया गया जिसमें कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सुचना प्रद्योगिकी) (JOA (IT) ) को नियमित होने के पांच साल बाद Rs. 10300-34800+3600 ग्रेड पे प्रदान किया गया |

उसके बाद 26.09.2022 को सरकार द्वारा कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सुचना प्रद्योगिकी) (JOA (IT) के भर्ती एवं प्रोन्नति नियमों की दिनांक 16.09.2017 की अधिसूचना में तृतीय संशोधन किया गया. जिसके अनुसार कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सुचना प्रद्योगिकी) (JOA (IT) ) को नियमित होने के पांच. साल बाद हिमाचल प्रदेश सिविल सेवायें (संशोधित वेतन) नियम, 2022 के अनुसार पे मैट्रिक्स के स्तम्ब 10 में 38100-120400 का वेतनमान प्रदान किया गया।

सरकार द्वारा दिनांक 10.10.2022 को कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सुचना प्रद्योगिकी) (JOA (IT)) के भर्ती एवं प्रोन्नति नियमों की अधिसूचना 16.09.2017 में चौथा संशोधन किया गया है. जिसमे कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सुचना प्रद्योगिकी) (JOA (IT) ) को नियमित होने के पांच साल बाद मिलने वाले वेतन से वंचित कर दिया गया है.

और समस्त कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सुचना प्रद्योगिकी) (JOA (IT) कैडर एक बहुत बड़े वित्तीय नुक्सान में पड़ गया है और कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सुचना प्रद्योगिकी) (JOA (IT)} की आगे के प्रमोशन चैनल पर भी प्रशन चिन्ह लग गया है जिससे एक बहुत बड़ी विसंगति उत्पन्न हो गयी हैं।

अतः समस्त कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सुचना प्रद्योगिकी) (JOA (IT)) संघ सरकार की 10.10.2022 की अधिसूचना का कड़ा विरोध करता है और सरकार से मांग करता है की इस अधिसूचना को जल्द से जल्द वापिस लिया जाये ताकि हिमाचल प्रदेश में कार्यरत लगभग 5000 और आने वाले लगभग 2000 कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सुचना प्रद्योगिकी) (JDA (IT)) तथा उनके परिवारों के साथ अन्याय होने से बच सके.

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

केंद्र ने लिखा पत्र, हिमाचल प्रदेश सरकार यूपीएस लागू करे तो मिलेगी 1600 करोड़ रुपये की मदद

शिमला - नितिश पठानियां केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को...

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरेंगे 200 पद

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर (केवल पुरुष)...

खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के 3 आतंकियों का एनकाउंटर, 2 AK 47, 2 ग्लॉक पिस्तौल बरामद

पंजाब - भूपेंदर सिंह राजू पीलीभीत में उत्तर प्रदेश पुलिस...

भीषण अग्रिकांड, 18 कमरे राख, खुले आसमान तले आए 5 परिवार

शिमला - नितिश पठानियां उपमंडल ठियोग के साथ लगते मतियाना...