चम्बा – भूषण गुरुंग
पिछले 45 दिनों से राहत शिविर मे रह रहे ककरोटी गांव के दर्जनों परिवार के लोगो ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। आज सुबह से ही ये विस्थापित लोग अनशन में बैठ गए है।
बताते चले कि अगस्त माह में हुई भारी बारिश तथा बाढ जैसे हालातो को देखते हुए इन 40 परिवारों के घर असुरक्षित हो गए थे तथा इन्हे इन घरो को छोड़कर सुरक्षित जगह को शिफ्ट होना पड़ा ।
लोगो का कहना है कि प्रशासन का कहना था कि केंद्रीय टीम के दौरे के बाद उनकी मांगों को पूरा जायेगा। वही लोगो का कहना है कि केद्रीय टीम के दौरे के बाबजूद अभी तक उनकी मांगों को पूरा नही किया जा सका है।
बाढ़ प्रभावित परिवार के लोगो का कहना है कि उनको वैकल्पिक शिविर मे रहने में लोगो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा उन्होने प्रशासन से जल्द से जल्द प्रभावितो को जमीन देने तथा रहने की व्यवस्था करने की मांग पूरी करने की सरकार से अपील की है। लोगो का कहना है कि मागे पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा।