ऊना – अमित शर्मा
आम आदमी पार्टी के प्रदेश पर्यटन विंग के उपाध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी के तमाम पदों सहित पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अजेंद्र भारती ने इसे अपना निजी घरेलू और व्यवसायिक कारण बताया है।
तीन दिन पहले हुई बैठक में अजेंद्र भारती ने पार्टी के समुख अपनी मजबूरी रख दी थी लेकिन साथ ही ये कहा था यदि पार्टी टिकेट देगी तो चुनाव लड़ लूंगा लेकिन मैं पार्टी को ज्यादा समय नहीं दे पाऊंगा।
लेकिन उसके बाद शुक्रवार सुबह अजेंद्र भारती ने अपने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से त्यागपत्र पोस्ट कर दिया और एक प्रतिलिपि पार्टी अध्यक्ष को भी भेज दी है।
आम आदमी पार्टी ने टिकट को लेकर कभी नहीं की आधिकारिक घोषणा
हालांकि आम आदमी पार्टी की तरफ से अभी किसी भी टिकट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन उस से पहले ही पार्टी में त्यागपत्र आना इस बात का सूचक है कि पार्टी में सब ठीक नही है ।
हालांकि प्रदेश में आम आदमी पार्टी का पहला चुनाव है और ऐसा माना जा रहा था कि पंजाब चुनाव का असर पड़ोसी ज़िलों में देखने को मिल सकता है लेकिन फिलहाल आम आदमी पार्टी का ज्यादा असर प्रदेश चुनावो पर पड़ता नजर नहीं आ रहा है ।