युवक की पहचान चमन लाल (20) पुत्र छज्जू राम निवासी गांव चंदड़ी जसौरगढ़ तहसील चुराह के रूप में हुई है।
चम्बा – धर्म नेगी
चम्बा शहर के सुल्तानपुर में एक युवक ने क्वार्टर में फंदा लगाकर जान दे दी। युवक की पहचान चमन लाल (20) पुत्र छज्जू राम निवासी गांव चंदड़ी जसौरगढ़ तहसील चुराह के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले में आगामी तफ्तीश शुरू कर दी है।
चमन लाल कारपेंटर का काम करता था। वह सुल्तानपुर में 2 अन्य साथियों के साथ किराए के कमरे में रहता था। बुधवार को चमन लाल काम पर नहीं गया जबकि उसका साथी सुबह ही काम पर निकल गया। जब वह शाम को वापस लौटा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने काफी देर आवाजें लगाईं लेकिन युवक ने दरवाजा नहीं खोला।
जब उसने खिड़की से झांककर देखा तो युवक को फंदे पर लटका हुआ पाया। इसकी सूचना उसने तुरंत मकान मालिक व आस-पड़ोस के लोगों को दी। वहीं पुलिस को भी सूचित किया।
सूचना मिलते ही सुल्तानपुर चौकी की टीम मौके पर पहुंची तथा चमन लाल को फंदे से उतारकर मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वीरवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम किया गया।
एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।