कांगड़ा ,6 अक्टूबर – राजीव जसबाल
पिछले 16 दिनों से चल रहे रोजगार मेले का समापन एमसीएमडीएवी महाविद्यालय कांगड़ा में बृहस्पतिवार को हुआ । इस समापन समारोह का आयोजन प्रदेश बॉस्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीष शर्मा द्वारा किया गया।
समापन समारोह में पधारने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल ने अध्यक्ष का विधिवत रूप से औपचारिक स्वागत किया ।
इस रोजगार मेले में अपना रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी युवक-युवतियों को मुनीष शर्मा ने आशीर्वाद दिया और भरोसा जताया कि हमारा लक्ष्य इस रोजगार मेले के माध्यम से 1500 युवक-युवतियों को रोजगार देने का है लेकिन फिर भी यह प्रयास रहेगा कि जितने भी युवक युवतियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है ,उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाया जाए ।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए मुनीष शर्मा ने कहा कि इस 16 दिवसीय रोजगार मेले में न केवल कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से अपित्तु नगरोटा बगवां, शाहपुर, ज्वाली, नूरपुर और अन्य विधानसभा क्षेत्रों से भी युवक युवतियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है ।
इस रोजगार मेले में 1340 लोगों ने कांगड़ा विधानसभा से रजिस्ट्रेशन किया है तथा 47 लोगों को नौकरी प्रदान की जा चुकी है । इस मेले में दसवीं, प्लस टू, बीएससी, बीकॉम, एमएससी, एमकॉम, आईटीआई जैसे अनेक क्षेत्रों से रजिस्ट्रेशन किए गए हैं ।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही रजिस्ट्रेशन किए गए युवक युवतियों का विवरण संबंधित 27 राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भेज दिया जाएगा । इसके अतिरिक्त आठ कंपनियों के प्रतिनिधि भी संपर्क में हैं और 30 अक्टूबर से पहले पहले इनको रोजगार उपलब्ध करवा दिया जाएगा ।
मनीष शर्मा ने इस अवसर पर एमसीएमडीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के प्राचार्य डॉ बलजीत सिंह पटियाल का भी विशेष रूप से धन्यवाद किया जिन्होंने इतना सफल समापन का आयोजन किया ।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़, डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के अध्यापक वर्ग में डॉ नरेश शर्मा, प्रो सुमित पठानिया, डॉ कुलदीप सिंह,डॉ अरूणदीप शर्मा और प्रो चमन सिंह ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।