नूरपुर – स्वर्ण राणा
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत नूरपुर जिला पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने नूरपुर के भलेटा में एक घर में दबिश देकर 9 किलो 724 ग्राम चूरा पोस्त के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान विनोद कुमार निवासी भलेटा के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी नूरपुर अशोक रतन के बोल
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।