शाहपुर- नितिश पठानियां
शाहपुर आईटीआई में मंगलवार को कैंपस साक्षात्कार में बद्दी की कंपनी ईस्टमैन आटो एंड पावर लिमिटेड ने 85 प्रशिक्षित युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया।
कैंपस साक्षात्कार में लगभग 101 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें से लिखित परीक्षा में 95 तथा मौखिक साक्षात्कार में 85 अभ्यर्थी ही कंपनी के वांछित योग्यता को पूरा कर सके।चयनित अभ्यर्थी जल्द ज्वाइनिग देंगे।
प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने चयनित युवाओं को अपनी शुभकामनाएं दी। चयनित अभ्यर्थी को कंपनी कटौती के बाद लगभग लगभग 12,303 रूपए (सीटीसी) जिसे कंपनी के रूल्स के अनुसार 9,000 रुपये देगी।
इसके अलावा ईएसआई, कैंटीन, वर्दी-जूते, चिकित्सा-समूह बीमा जैसे अन्य लाभ भी कम्पनी प्रदान करेंगी।