शाहपुर, नितिश पठानियां
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय महाजन,प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एव पूर्व सांसद प्रो०चौधरी चन्द्र कुमार ने कांग्रेस कार्यलय रैत्त में आ कर शाहपुर के अंदर काँग्रेस समर्थित शाहपुर नगर पंचायत , तीन जिला परिषद ,काँग्रेस समर्थित 18 वीडीसी सदस्य, गौरतलब 80%काँग्रेस समर्थित पंचायत प्रतिनिधियो की प्रचंड जीत पर प्रदेश कांग्रेस महासचिब केवल सिंह पठानिया को दी बधाई।
प्रदेश कांग्रेस महासचिब केवल सिंह पठानिया ने जीत का सारा श्रेय बिधानसभा शाहपुर की जनता को ओर ब्लॉक् काँग्रेस कमेटी की मेहनत को दिया।पठानिया ने कहा कि शाहपर हल्के की जनता ने इस बार भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग आ कर काँग्रेस समर्थित चेहरों को चुन कर विकास की राह पकड़ी है।