8 मई को निकलेगा रैडक्रॉस का रैफल ड्रॉ, लग्जरी गाड़ी क्रेटा और कई अन्य बड़े ईनाम

--Advertisement--

रैडक्रॉस में अंशदान और रैफल ड्रॉ में पंचायत जनप्रतिनिधि भी करें सहयोग, उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने की अपील

हमीरपुर – हिमखबर डेस्क

उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा है कि रैडक्रॉस के विस्तार में पंचायत जनप्रतिनिधि भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इन्हें रैडक्रॉस सोसाइटी के उद्देश्यों, समाज सेवा के कार्यों एवं गतिविधियों से अवगत करवाया जाना चाहिए।

जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की विभिन्न गतिविधियों, विशेषकर रैफल ड्रॉ की तैयारियों के संबंध में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सोसाइटी द्वारा 8 मई को निकाले जाने वाले रैफल ड्रॉ में भाग लेने के लिए आम लोग बड़ी संख्या में 100-100 रुपये की कंट्रीब्यूशन स्लिप्स खरीद रहे हैं।

उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि जिला में अधिक से अधिक कंट्रीब्यूशन स्लिप्स की बिक्री के लिए अभी इस मुहिम को और गति देने की आवश्यकता है। इसमें पंचायत जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाना चाहिए। उन्होंने सभी एसडीएम, बीडीओ, अन्य विभागों तथा जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अधिकारियों को इस दिशा में त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए।

अमरजीत सिंह ने कहा कि रैडक्रॉस सोसाइटी में प्राप्त अंशदान से गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद की जाती है। रैफल ड्रॉ का उद्देश्य भी सोसाइटी के लिए अधिक से अधिक अंशदान प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि 100-100 रुपये की कंट्रीब्यूशन स्लिप्स खरीदकर आम लोग जहां रैफल ड्रॉ में भाग ले सकते हैं, वहीं उनकी नेक कमाई में से यह छोटा सा अंशदान जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के खाते में जाएगा तथा किसी गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद व्यक्ति के काम आएगा।

बैठक में एडीएम राहुल चौहान, एसडीएम संजीत सिंह, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, डीआरडीए की परियोजना अधिकारी अस्मिता ठाकुर, जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव लवकेश शर्मा और अन्य अधिकारियों ने रैफल ड्रॉ की कंट्रीब्यूशन स्लिप्स की बिक्री के संबंध में विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...