72वे वन महोत्सव कार्यक्रम में विद्यायक विक्रम सिंह जरियाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकित की

--Advertisement--

चुवाड़ी, भूषण गुरुंग

आज वन परिक्षेत्र चुवाड़ी के तहत आने वाक गॉव नरोला के जंगल मे 72 वा वन महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें में भटियात के विद्यायक विक्रम सिंह जरियाल ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकित की| उनको डी ऍफ़ ओ डलहौजी कमल भारती के द्वारा साल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर समानित किया।

उसके बाद विधायक द्वारा 72 वा वन महोत्सव का शुभारंभ जामून का पौधा लगा के किया गया| उसके बाद डी ऍफ़ ओ डलहोजी ने भी पौधा रोपण किया| बाद में विधायाक के साथ आए हुय कायकर्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियो ओर वन कर्मचरियो द्वारा लगभग 350 पौधा रोपण किया गया।

इस मौके में आमला, कचनार जामुन, शिशम,हरड़, भेडा,बास,और काथू के लगभग 350 पौधा रोपे गया । वही विद्यायक ने बताया कि कोरोना अभी खत्म नही हुआ इस लिये तीसरी लहर से बचने के लिए सोशल डिस्टनसिंग का पालन करे और सभी को मास्क और सोशल डिस्टेन्डिंग का पालन करने को कहा और सभी को 72 वा वन महोत्सब का हादिक वधाई के साथ सभी को अपने अपने जन्म दिन मैं एक एक पौधा रोपण करने के लिये प्रेरित किया।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...