ऊना – अमित शर्मा
जिला पुलिस टीम ने दिलवां व हंबोली में अलग-अलग मामलों में दो व्यक्ति से 7 किलो 557 ग्राम भुक्की व 108 ग्राम अफीम बरामद की है।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर अंब पुलिस की टीम चूरूड़ू रेलवे स्टेशन से दिलवां की तरफ जाने वाले रास्ते पर गश्त कर रही थी।
इसी दौरान पुलिस ने एक स्कूटी चालक की तलाशी ली, जिसके पास से एक बोरी में 4 किलो 649 ग्राम भुक्की व 83 ग्राम अफीम बरामद हुई।
आरोपी की शिनाख्त तारु राम निवासी टकारला के रूप में हुई। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ किए जाने पर उसने बताया कि वह सारा माल हम्बोली निवासी रवि दत्त से लेकर आया है।
वहीं, पुलिस ने रवि दत्त के घर पर भी दबिश दे दी, जिसके घर से 2 किलो 808 ग्राम भुक्की, और 25 ग्राम अफीम व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ।
पुलिस ने भुक्की व अफीम को जब्त करने के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसएचओ आशीष पठानिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों से नशीला पदार्थ जब्त करने के बाद एनडीपीएस के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।