7 साल की मासूम से दरिंदगी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

--Advertisement--

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म, 12 दिनों में बच्ची से दुष्कर्म का दूसरा मामला.

सिरमौर – नरेश कुमार राधे

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जनपद के पांवटा साहिब शहर में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सात वर्षीय प्रवासी बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घिनौना कृत्य एक मेले में झूले लगाने वाले व्यक्ति ने किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी बच्ची को बहला-फुसलाकर यमुना नदी के किनारे ले गया, जहां उसने दरिंदगी की और फिर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाया है और जानकारी है कि उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।

मामले में पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर आरोपी की तलाश कर रही है। बताया यह भी जा रहा है कि 18 वर्षीय आरोपी पीड़िता की मौसी का लड़का है। वारदात के बाद जब पीड़ित परिवार को जानकारी मिली तो आरोपी की पिटाई भी की गई, इसके बाद ही वो फरार हो गया।

डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर के बोल 

पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला संवेदनशील है, इसलिए इस बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की जा सकती।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब प्रवासियों के परिवार में इस तरह की दर्दनाक घटना हुई हो। इससे पहले 30 मार्च को नाहन में महिला पुलिस थाना में भी इसी तरह की वारदात का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें पांच वर्षीय प्रवासी बच्ची को निशाना बनाया गया था। उस मामले में पीड़िता को गंभीर हालत में PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया था।

जहां वह आज भी मौत और ज़िंदगी के बीच संघर्ष कर रही है। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं समाज की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर रही हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आरोपियों को शीघ्र ही कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

ईसाई धर्म अपनाने पर महिला का सामाजिक बहिष्कार, मामला दर्ज

ईसाई धर्म अपनाने पर महिला का सामाजिक बहिष्कार, मामला...

हिमाचल में फिर शर्मसार हुई ममता! सड़क किनारे मिला नवजात का क्षत-विक्षत शव

हिमाचल में फिर शर्मसार हुई ममता! सड़क किनारे मिला...