रामशहर/नालागढ़, सुभाष चंदेल
रामशहर नालागढ़ की 4 बार प्रधान बनी कृष्णा शर्मा ने हिमखबर से बातचित करते हुए अपने कार्यो का व्योरा दिया और साथ ही प्रदेश वासियो को होली की शुबकामनाएं दी। उन्होंने बडू शहर में ब्लॉकिंग टाइल्स और तालाब का काम करवाया जो की 4 लाख तक का था। पंचायत घर का भी काम चला है और में ये चाहती की घर जैसा बना रहे ये। मैं ग्राउंड में भी गेट बनाएगी ताकि बच्चे खेल सके आराम से कोई स्टेडियम जैसा बन जाइए वहा ।
उनका कहना है की महिला अपने दम पर खुद काम करती है पति साथ नहीं होते।जो आरोप लगाए है महिला पर की पति काम करते है यदि महिला प्रधान बनती है तो ये सब झूठ है हां जब कई दूर जाना होता है तो साथ होते है पति पर काम सब महिलाए खुद ही करती है।
मेरा आप सब से ये अनुरोध है की होली आ रही है तो धूम धाम से त्योहार बनाइए पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा धयान रखना क्योंकि आप सब जानते है की कोरोना महामारी अभी तक पूरी तरह से नई गई है। खुद भी सुरक्षित रहिए और अपने आस पास वालो को भी सुरक्षित राखिए। मेरी तरफ से होली की शुभकामनाएं।