इंदौरा, व्यूरो
जल शक्ति विभाग इंदौरा मैं आज चनौर ,कुडसां, इंदौरा और इंदपुर पंचायत में रखे जाने वाले कुल 4 जल रक्षकों के लिए आज इंदौरा में 90 आवेदनकर्ता जल शक्ति विभाग कार्यालय इंदौरा में इंटरव्यू के लिए पहुंचे इन 4 पदों के लिए युवाओं में खास जोश देखा गया इस इंटरव्यू में सबसे पहले विभाग ने 2 किलोमीटर पैदल दौड़ का आयोजन किया गया।
जिसका समय 15 मिनट रखा गया परंतु इस पैदल दौड़ में विकलांग आवेदकों को कोई छूट नहीं दी गई। अब सवाल ये उठता है की जो व्यक्ति विकलांग है वह इस पैदल दौड़ में विकलांग होने के कारण हिस्सा नहीं ले सकताा। जिससे उस व्यक्ति का इस पद के लिए चयन नहीं होगा।
जल शक्ति विभाग द्वारा 30 बच्चों को एक साथ सड़क पर पैदल दौड़ के लिए भेजा जा रहा है अब सवाल ये उठता है कि रोड पर कितनी ट्रैफिक है और विभाग द्वारा इस दौड़ का आयोजन किया जा रहा है ।
अगर इस दौरान कोई घटना होती है तो इसके लिए विभाग किसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा। इंदौरा में सभी स्कूलों में ग्राउंड उपलब्ध हैं लेकिन फिर भी आवेदनकर्ताओं को सड़क पर दौड़ाया गया।