जम्मू-कश्मीर – व्यूरो रिपोर्ट
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहले विधानसभा चुनाव तीन चरणों में 18 और 25 सितंबर तथा एक अक्तूबर को होंग, जबकि हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक चरण में पहली अक्तूबर को होंगे और दोनों जगह मतगणना चार अक्तूबर को होगी।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार तथा डा. सुखबीर सिंह संधू ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में जम्मू कश्मीर के बहुप्रतिक्षीत चुनावों की तारीखों की घोषणा की।
कुमार ने बताया कि 90 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 24 सीटों के लिए अधिसूचना अमरनाथ जी यात्रा समाप्त होने के अगले दिन 20 अगस्त को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र 27 अगस्त तक दायर किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 28 अगस्त को और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अगस्त होगी।
उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए चुनाव 25 सितंबर को होगा, जिसके लिए अधिसूचना 29 अगस्त को जारी की जाएगी। इस चरण में पांच सितम्बर तक नामांकन भरे जा सकेंगे, नामांकन पत्रों की जांच 6 सितंबर को की जायेगी तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 9 सितंबर होगी।
तीसरे और अंतिम चरण में 40 सीटों पर मतदान एक अक्तूबर को होगा। इसके लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी की जाएगी और नामांकन 12 सितंबर तक किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर को की जाएगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 17 सितंबर होगी।
कुमार ने कहा कि मतगणना चार अक्तूबर को होगी तथा छह अक्तूबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में चुनाव को शराब, नशीली दवाओं और अन्य प्रलोभनों से मुक्त रखने के लिए राज्य तथा केंद्र की प्रवर्तन एजेंसियों को पूरी तरह चौकस रहने के लिए कहा गया है।