36 साल का दूल्हा 81 साल की दुल्हन, शादी के बाद भी एक-दूसरे से नहीं मिल पा रहे, जानें वजह

--Advertisement--

व्यूरो

आपने पति पत्नी के बीच उम्र के बहुत ज्यादा फैसले के बाबजूद शादी की कई खबरे पढ़ी होंगी। आज आपको हम एक ऐसे विवाह बंधन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां दूल्हे की उम्र महज 36 साल है तो वहीं पत्नी की उम्र 81 साल की है। यानी दोनों की उम्र के बीच 45 साल का फासला है। हालांकि दोनों ने शादी तो कर ली, लेकिन अभी भी दोनों एक-दूसरे से दूर हैं। इन दोनों के मिलन के बीच वजह बन रहा है वीज़ा।

ये मामला है ब्रिटेन के समरसेट की रहने वाली 81 वर्षीय आइरिस जोन्स और मिस्र के रहने वाले 36 वर्षीय मोहम्मद अहमद इब्राहिम का है। आइरिस जोन्स के दो बेटे हैं और दोनों की उम्र 50 साल से ज्यादा है। आइरिस जोन्स का 40 साल पहले तलाक हुआ था उसके बाद से उन्होंने शादी नहीं की। ब्रिटेन की आइरिस जोन्स ने कुछ समय पहले ही मोहम्मद अहमद इब्राहिम से सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर बात करना शुरू की थी। दोनों के बीच बातचीत करते हुए ही प्यार हो गया और फिर अब दोनों ने शादी कर ली।

अब मिस्र के मोहम्मद वीज़ा लेने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक वीज़ा नहीं मिल पाया है। इब्राहिम ने स्पाउस वीज़ा लेन के लिए अप्लाई किया है, लेकिन अभी तक उन्हें संबंधित अथॉरिटी की ओर से जारी नहीं किया है। इसी वजह से दोनों नहीं मिल पा रहे हैं। उधर, आइरिस का कहना है कि शुरुआत में उनके दोनों बेटों को हमारे रिश्ते से परेशानी थी, लेकिन अब सब ठीक है। दोनों ने शादी भी बेहद साधारण तरीके से की थी। दोनों ने विवाह के कागज़ात पर हस्ताक्षर करने के बाद केएफसी में जाकर जश्न मनाया था।

हालांकि सोशल मीडिया में लोग इस रिश्ते को लेकर इब्राहिम को ट्रोल भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया में कुछ लोगों का कहना है कि इब्राहिम ने ये शादी सिर्फ यूके का वीज़ा लेने के लिए की है। हालांकि इन नए कपल को लोगों की इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। अब इब्राहिम इंतज़ार कर रहे हैं कि उन्हें जल्द से जल्द वीज़ा मिले और वह अपनी पत्नी से मिलने इंग्लैंड जा सकें।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

कुल्लू: 15 साल पहले गायब हो गई थी मूर्ति, अब अचानक मंदिर में हुई प्रकट

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में आदि ब्रह्मा खोखन...

प्री-मानसून के इंतजार में हीट वेव की मार सह रहा हिमाचल, 12 जून को येलो अलर्ट

शिमला, 11 जून - नितिश पठानियांहिमाचल प्रदेश में बुधवार...

हिमाचल विधानसभा उपचुनाव: तीन जिलों में आचार संहिता का पूरे प्रदेश में रहेगा असर

शिमला - नितिश पठानियांहिमाचल विधानसभा उपचुनावों की घोषणा...

सोलन में आदर्श आचार संहिता लागू, हथियार लेकर चलने पर तत्काल रूप से पाबंदी

सोलन, 11 जून - रजनीश ठाकुरभारत निर्वाचन आयोग द्वारा...