32 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा: अमरजीत सिंह

--Advertisement--

3 मार्च को चलाया जाएगा पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान, डीसी ने दिए निर्देश

हमीरपुर 17 फरवरी – हिमखबर डेस्क

राष्ट्रव्यापी पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत जिला हमीरपुर में भी 3 मार्च को पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। इस अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को उपायुक्त अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आयुष विभाग, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, पंचायतीराज, परिवहन, एचआरटीसी, स्थानीय निकायों और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों, रोटरी क्लब हमीरपुर और अन्य सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से भी इस अभियान में योगदान देने के निर्देश दिए, ताकि जिला हमीरपुर और बाहर से आने वाले सभी बच्चों को यह दवाई पिलाई जा सके।

उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अनुमान के अनुसार 3 मार्च को जिले भर में कुल 283 बूथों पर लगभग 32,378 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इनमें से लगभग 2800 बच्चे झुग्गी-झोपड़ियों, श्रमिक बस्तियों, निर्माण स्थलों या अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में रह रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि इन क्षेत्रों पर विशेष रूप से फोकस किया जाएगा। इनके अलावा जिले के सभी प्रवेश स्थलों, मुख्य बस स्टैंडों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी बूथ लगाए जाएंगे।

उपायुक्त ने बताया कि 3 मार्च को किन्हीं कारणों से छूटने वाले बच्चों का पता लगाने के लिए 4, 5 और 6 मार्च को भी टीमें घर-घर जाकर सर्वे करेंगी और इन बच्चों को भी दवा पिलाएंगी। उपायुक्त ने इस अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए, ताकि इस अभियान का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा सके।

उन्होंने अभियान के लिए पर्याप्त कर्मचारियों की तैनाती, वाहनों और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट ली। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय जगोता और पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय अत्री ने विभिन्न प्रबंधों की विस्तृत जानकारी दी।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार, जिला पंचायत अधिकारी शशि बाला, नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह, सभी बीएमओ, मेडिकल कालेज और अन्य विभागों के अधिकारी तथा रोटरी क्लब के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...