30 मई को वीर सैनिकों को समर्पित ‘जय हिन्द सभा’ करेगी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां 

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी 30 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत वीर सैनिकों को सम्मानित करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम ‘जय हिन्द सभा’ का आयोजन करने जा रही है।

यह कार्यक्रम शिमला स्थित ऐतिहासिक पीटरहॉफ होटल में प्रातः 10 बजे आरंभ होगा। इसकी जानकारी उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने सोमवार को दी।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की सेवा में बलिदान देने वाले हिमाचल के वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और उनके परिवारों को सम्मानित करना है।

उन्होंने कहा कि राज्य के सैनिकों ने 1962, 1971 और कारगिल युद्ध जैसे ऐतिहासिक संघर्षों में अपने अद्वितीय साहस और समर्पण का परिचय दिया है। इस भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

उनके साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद अजय माकन, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और शहीदों के परिजन भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।

पठानियां ने बताया कि हिमाचल प्रदेश देश का एकमात्र राज्य है जो शहीद सैनिकों के परिजनों को 30 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करता है। इसके अलावा, राज्य सरकार पूर्व सैनिकों को सरकारी नौकरियों में भर्ती एवं पदोन्नति में प्राथमिकता देने की नीति पर भी कार्य कर रही है।

कार्यक्रम के आयोजन को लेकर पीटरहॉफ परिसर में एक तैयारी बैठक भी आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता केवल सिंह पठानिया ने की। बैठक के बाद उन्होंने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के विशेष प्रयासों से हाल ही में केंद्र सरकार के समक्ष हिमालयन रेजीमेंट के गठन की मांग रखी गई है। इस प्रस्ताव के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को सेना में अधिक अवसर मिल सकेंगे और उनकी पहाड़ी युद्ध कौशल क्षमता का समुचित उपयोग हो सकेगा।

मुख्यमंत्री के ओएसडी रितेश कपरेट, हिमुडा उपाध्यक्ष यशवंत सिंह छाजटा एवं को-ऑपरेटिव बैंक के निदेशक हरिकृष्ण हिमराल ने भी मुख्यमंत्री का आभार जताया और कार्यक्रम को सफल बनाने की प्रतिबद्धता जताई।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

संजीवनी से कम नहीं यह आटा, कैंसर और हार्ट अटैक जैसी बिमारियां रहेंगी कोसों दूर

हिमखबर डेस्क आज की भागदौड़ भरी जिंगदी में इंसान के...

फुटबाल में गल्र्स स्कूल घरोह तथा ब्वायज में रोज पब्लिक स्कूल रहे विजेता

पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक दुल्लर ने विजेताओं को किया सम्मानित,...