विधानसभा में रखे जाने वाले बिल आएंगे कैबिनेट में, मुख्यमंत्री सुक्खू, जयराम ठाकुर लेंगे विधायक बैठकें, विपक्ष सरकार पर हमला करने, सत्ता पक्ष जवाब देने को बनाएगा रणनीति, हर्षवर्धन बोले, सरकार हर मसले पर बहस को तैयार
शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 24 अगस्त को हो सकती है। हालांकि शनिवार को यह बैठक करने के लिए अभी तक का सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से नोटिस नहीं जारी हुआ है, लेकिन मंत्रियों को मौखिक तौर पर सूचना दी गई है।
27 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र से पहले होने वाली यह बैठक महत्त्वपूर्ण है। सत्र के दौरान विधानसभा में सरकार की ओर से रखे जाने वाले विधेयकों को कैबिनेट पारित कर सकती है।
सत्र से एक रोज पहले यानी 26 अगस्त को शिमला में कांग्रेस और भाजपा विधायक दलों की बैठक होगी। संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने बताया कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शिमला में होगी और 26 अगस्त को इसी बैठक में मानसून सत्र की रणनीति बनाई जाएगी।
हर्षवर्धन सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी मसले पर विधानसभा के भीतर चर्चा के लिए तैयार है। सरकार उम्मीद कर रही है कि मानसून सत्र का इस्तेमाल विपक्ष प्राकृतिक आपदा का नुकसान झेलने वाले लोगों की मदद के लिए करेगा।
सत्ता पक्ष सत्र के दौरान किस अप्रोच से काम करेगा, इस पर विधायक दल में ही तय होगा। दूसरी तरफ भाजपा विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 26 अगस्त की शाम को शिमला में रखी जा रही है। इसमें विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति बनाएगा।