24 घंटे में फाड़ दी चौगान मैदान में चिट्टे के खिलाफ लगी जागरूकता होर्डिंग
सिरमौर – नरेश कुमार राधे
चौगान मैदान में चिट्टे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लगाई गई एक होर्डिंग महज 24 घंटे के भीतर फाड़ दी गई। नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी द्वारा लगाई गई यह होर्डिंग चिट्टा बेचने वालों के खिलाफ मुहिम का हिस्सा थी। इसमें समाज को चिट्टे के खिलाफ जागरूक करने और नशा माफिया पर नकेल कसने का संदेश दिया गया था।
हैरानी की बात यह है कि राजनीतिक नेताओं के बड़े-बड़े पोस्टर महीनों तक बिना किसी नुकसान के लगे रहते हैं, लेकिन एक ऐसा पोस्टर, जो समाज हित में लगाया गया था, एक दिन भी सुरक्षित नहीं रह सका। खास बात यह भी है कि इस होर्डिंग पर विधायक अजय सोलंकी की तस्वीर को विशेष रूप से निशाना बनाया गया।
बता दे कि सिरमौर जिले के नाहन विधानसभा क्षेत्र में विधायक अजय सोलंकी द्वारा चौगान मैदान के किनारे लगाई गई एक अपील में नशा बेचने वालों की सूचना देने की अपील की थी। जिसमें वकायदा मोबाइल नंबर भी दिए गए थे। लेकिन यह पोस्टर एक दिन भी लोगों में जागरूकता नहीं फैला सका और इसे फाड़ दिया गया।