21 अगस्त को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल

--Advertisement--

बच्चों का समुचित पोषण जिला प्रशासन की प्राथमिकता – अनुपम कश्यप।

शिमला – नितिश पठानियां 

उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि 21 अगस्त, 2025 को जिला के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी। साथ ही 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए भी उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता बच्चों का समुचित पोषण और स्वास्थ्य है, जिसके लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा।

उपायुक्त आज यहाँ राष्ट्रीय डी-वार्मिंग दिवस एवं विटामिन-ए के प्रथम चरण के सफल आयोजन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

उपायुक्त ने बताया कि 1 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजोल और विटामिन-ए की खुराक आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा प्ले स्कूलों में दी जाएगी, जबकि 5 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल स्कूलों में प्रदान की जाएगी। इसका उद्देश्य बच्चों के पोषण स्तर में सुधार और एनीमिया की रोकथाम है।

उपायुक्त ने जानकारी दी कि इस अभियान के माध्यम से जिला शिमला के 2105 सरकारी व 450 निजी स्कूलों और 2154 आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 2,22,687 बच्चों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षण पूरा कर लिया गया है तथा जन-जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार सामग्री का भी वितरण किया जा चुका है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि 1–2 वर्ष के बच्चों को पहले 2 मिलीलीटर विटामिन-ए सिरप पिलाया जाएगा और 5 मिनट के अंतराल के बाद आधी गोली एल्बेंडाजोल दी जाएगी।

इसी प्रकार 2–5 वर्ष के बच्चों को 2 मिलीलीटर विटामिन-ए तथा एक पूरी गोली एल्बेंडाजोल दी जाएगी। 5 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यक दवाओं एवं लॉजिस्टिक की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित की जाए और जागरूकता गतिविधियों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि यह अभियान बच्चों के स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

ये रहे उपस्थित 

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त शिमला दिव्यांशु सिंघल, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य विभाग डॉ. वंदना, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ममता पॉल, डॉ. ईशा ठाकुर सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...