गाजियाबाद (मोहन नगर), प्रथम यशपाल शर्मा मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट टीएनएम क्रिकेट एकेडमी ने यंग फ्रैंडस क्रिकेट क्लब को 4 विकेट से हराकर जीत लिया। यंग फ्रैंडस क्रिकेट क्लब ने टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 4 विकेट खोकर सूर्यांश शर्मा की आतिशी पारी 147 रनों की बदौलत 305 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसे टीएन एकेडमी ने सिद्धार्थ यादव (92 नाबाद) और संदीप तोमर (89) की जुझारू पारियों की बदौलत 38.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एक समय टीएनएम एकेडमी 90 रनों पर 4 विकेट खो चुकी थी और मैच एकतरफा नजर आया, परंतु सिद्धार्थ यादव व संदीप तोमर ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए मैच को बेहद आसान बना दिया। यंग फ्रैंडस क्लब के विशाल 305 रनों में सूर्यांश शर्मा 147 रनों के अलावा सिद्धांत डोगर (64) और साहिल टाढा ने (45) रनों की उपयोग पारी खेलीं। रेवांत राखयान, अंचित यादव व अजय गुलिया ने 1-1 विकेट लिया। टीएनएम एकेडमी की ओर से सिद्धार्थ यादव (92 नाबाद), संदीप तोमर (89) के अलावा अजय गुलिया ने 38 रनों की उपयोगी पारी खेली। यंग फ्रैंडस क्लब की ओर से संदीप मल्होत्रा ने 3 हरि शंकर ने 2 और आयुष चैाहान ने एक विकेट लिया। सिद्धार्थ यादव को 92 रनों की नाबाद पारी खेलने के लिए मैन आफ द मैच, सूर्याश शर्मा को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, हरिशंकर को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, अंचित यादव को मैन आफ द टूर्नामेंट व धनंन्जय सिंह को इमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार डीडीसीए के प्रेसीडेंट रोहन जेटली द्वारा दिया गया।
संक्षिप्त स्कोरः
फ्रैंडस क्रिकेट क्लब: 4/305 ओवर 40, सूर्यांश शर्मा 147, सिद्धांत डोगरा 64, साहिल टेडा 45, सहज चढ्ढा 38, रेवांत रखयान 1/39, अजय गुलिया 1/46, अंचित यादव 1/46
टीएनएम क्रिकेट एकेडमी: सिद्धार्थ यादव 92 नाबाद, संदीप तोमर 89, अजय गुलिया 38, संदीप मल्होत्रा 3/45, हरिशंकर 2/49, आयुष चैाहान 1/46